हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा झारखंड के महानायक कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. पूर्व मंत्री सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि कार्तिक उरांव झारखंड के आदिवासियों के मसीहा थे. उनका जन्म कुड़ुख समुदाय में झारखंड के गुमला जिला के करौंदालिट टोली नामक गांव में हुआ था. उन्होंने 1947 के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था. वे झारखंड के महानायक और कुशल भारतीय राजनीतिज्ञ थे. 1967 में पहली बार संयुक्त बिहार के लोहरदगा लोकसभा सीट से सांसद चुने गये थे. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संस्थापक भी थे. पार्टी ने केरेडारी प्रखंड के बेला कराली गांव में दो बच्चियों तथा कटकमसांडी के झरदाग गांव में चार बच्चियों की तालाब में डूबने से हुई मौत पर शोक व्यक्त किया. मौके पर निसार खान, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, सलीम रजा, नगर अध्यक्ष परवेज अहमद, सुनील कुमार ओझा, बाबर अंसारी, सदरूल होदा, नरसिंह प्रजापति, अनिल कुमार भुइयां, मुस्ताक अंसारी, निसार अहमद भोला, सैयद अशरफ अली, सीलम रजा, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, राजू चौरसिया, अब्बास अंसारी, मो कमरूउद्दीन, मो जावेद, असगर अली, दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

