कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के वार्ड 33 के कुसुमदेव नगर (सिरसी) में 27 अक्तूबर को एक घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. भुक्तभोगी अंजू देवी (पति मनी शंकर प्रजापति) रविवार को छठ पर्व मनाने रिश्तेदार के घर गयी हुई थी. मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे घर पहुंची, तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. वहीं घर के अंदर सामान बिखरे पड़े थे. अलमीरा से करीब आठ लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान और जरूरी दस्तावेज़ गायब थे. कमरे के एक हिस्से में आग लगने का निशान है. जिससे कुछ सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पाकर कटकमदाग थाना पुलिस पहुंची. घटना का जायजा लिया. फिंगर प्रिंट्स और अन्य साक्ष्य एकत्र किये. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. स्थानीय लोगों ने रात में गश्ती बढ़ाने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
बैटरी से लदा पिकअप वैन जब्त, एक गिरफ्तार
चौपारण. जीटी रोड स्थित सियरकोनी मोड़ के पास बैटरी से लदे एक पिकअप वैन को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पिकअप वैन (जेएच02बीएच-1197) पर भारी मात्रा में जेरेडा कंपनी का बैटरी लदा हुआ था. पकड़े गये व्यक्ति पर आरोप है कि वह मिनी माइक्रो की बैटरी बदल कर भाग रहा था. वेंडर राजेश कुमार सिंह ने बताया 120 बैटरी अगले साल लगाया गया था. उक्त व्यक्ति जेरेडा का फर्जी कर्मी बनकर बैटरी लेकर भाग रहा था. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

