हजारीबाग. शहर के जादो बाबू चौक बाडम बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक बंद घर में चोरी की घटना घटी. भुक्तभोगी घर मालिक प्रणव कुमार 25 अक्तूबर को सपरिवार छठ पर्व मनाने ससुराल रांची गया था. इसी दौरान अज्ञात चाेरों ने बंद घर का ताला तोड़कर गहने व नकदी की चोरी कर ली. भुक्तभोगी प्रणव कुमार ने बताया कि करीब 30-35 लाख रुपये के जेवर और नकद की चाेरी हुई है. इस संबंध में लोहसिंघना थाना पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस घटना की जानकारी लेने के बाद चोरों का सुराग पाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. प्रणव ने बताया कि बुधवार काे रिश्तेदार विकास कुमार उसके घर के सामने से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने घर का गेट खुला देखा, तो मिलने के लिए घर के अंदर पहुंचे. तब देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. वहीं अंदर कमरे में अलमीरा में रखे सभी सामान बिखरे पड़े थे. तब उन्होंने इसकी जानकारी फोन पर दी. इसके बाद रांची से हजारीबाग पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज करने की प्रकिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

