विष्णुगढ़. प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड के सभी विक्रेता के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक की. मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अगस्त माह तक के खाद्यान्न का अग्रिम उठाव समय पर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विक्रेताओं को अग्रिम उठाव से संबंधित भंडारण में समस्या आने पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए कार्यालय को इसकी सूचना दें. वहीं अपवर्जन मानक में आने वाले लाभुकों की सूची 30 मई तक विक्रेताओं को जमा करने काे कहा गया. ई-केवाइसी के दौरान डोर-टू-डोर विजिट में चिह्नित वैसे लोगों जिनका इ-केवाइसी नहीं हो सका है, उसे संबंधित प्रतिवेदन विक्रेताओं को अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर जन वितरण विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष टेकोचंद महतो, सचिव शंभूनाथ पांडे, उपाध्यक्ष तापेश्वर रजक, कोषाध्यक्ष चेतलाल महतो, उमेश पांडे, गोविंद पटेल, भोला प्रसाद, चंदेश्वर महतो, शिव शंकर प्रसाद, कुलदीप रविदास, गुलाब राम, महेंद्र राम, छत्रधारी भाई पटेल, गोवर्धन प्रसाद, शंकर महतो, कसेरा महिला मंडल, पूजा स्वयं सहायता समूह, गायत्री महिला मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

