विष्णुगढ़. सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को कोनार डैम के गोविंदपुर खुर्द स्थित केज कल्चर साइट का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास के लिए गोविंदपुर खुर्द के पूरब लक्ष्मीपुर पिपरा कोचा से मोलनकट्टा तक ऊंचा सिरहा जोड़कर चेकडैम निर्माण की मांग रखी. मछली पालक किसानों ने बताया कि कोनार डैम में लगभग 200 से अधिक फिश केज कल्चर साइट हैं, जहां हजारों लोग मछली पालन कर अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन गर्मी के दिनों में डैम का जलस्तर कम होने से केज कल्चर साइट में मछली पालन करने में दिक्कत आती है. उन्होंने डैम का पार्टिसिपेशन करने या डैम के विस्तारीकरण की मांग की, जिससे केज कल्चर में किसानों को सुविधा हो सके. सांसद मनीष जायसवाल ने ग्रामीणों की मांगों को जायज बताते हुए उनकी समस्याओं पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर किशोर कुमार मंडल, गौतम भर्ती, राजेश सोनी, रंजन चौधरी, सुनील अकेला, राजू श्रीवास्तव, शंकर सिंह, पूर्व मुखिया कैलाश महतो, वकील सिंह, मुकेश महतो, राजेश कुमार, लक्ष्मण महतो, लखन महतो, विनोद साव, सोमर महतो, अंतू पंडित, तुलसी महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

