बरही. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद गौरिया करमा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने गुरुवार को ग्राम दौरवा में जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत किसान मेला का आयोजन किया. उदघाटन मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आनंद शर्मा ने किया. मेला में आये किसानों को संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक तरीके से खेती व पशुपालन की जानकारी दी. उन्नत बीजों, जैविक खादों का प्रयोग, जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए टिकाऊ खेती, मिट्टी की उर्वरता बनाये रखने, फसल चक्र, प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित उपयोग, आधुनिक उपकरणों और तकनीकों के प्रयोग के बारे में बताया. कार्यक्रम में मेला कैंपस इंचार्ज डॉ एसके महंता, नोडल अधिकारी डॉ पंकज कुमार, डॉ शिल्पी केरकेट्टा, क़ृषि वैज्ञानिक सुबोध नीरज, सीएओ डॉ विशाल नाथ, डॉ मनोज चौधरी, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ कृष्णा प्रकाश, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ वंदना कुमारी, डॉ आशा कुमारी, डॉ आशारानी पटेल, डॉ प्रीति तिग्गा, डॉ अनीमा महतो, डॉ शांतेश कामथ, डॉ हिमानी प्रिया, डॉ रंजीत सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ प्रभात गुरु, डॉ आकाश, डॉ साहेब पाल, डॉ सौगाता भट्टाचार्य, डॉ नुजैबा पीएम, डॉ पवित्रा, सोनू कुमार, ओंकार पुष्प, सुशील मरांडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

