10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग संसदीय सीट के दो दिग्गत भाजपा नेताओं ने इस्तीफा दिया

हजारीबाग संसदीय सीट के दो दिग्गज भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो सुरेंद्र सिन्हा और प्रकाश मिश्रा ने इस्तीफा दिया.

प्रो सुरेंद्र सिन्हा और प्रकाश मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बाबूलाल मरांडी को त्याग पत्र भेजा

वरीय संवाददाता, हजारीबाग

हजारीबाग संसदीय सीट के दो दिग्गज भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो सुरेंद्र सिन्हा और प्रकाश मिश्रा ने इस्तीफा दिया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा का पत्र भेजा है. सुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा चुनाव के लिए कोर कमेटी से बिना कारण मेरा नाम हटा दिया गया. इससे मैं काफी आहत महसूस कर रहा था. प्रकाश मिश्रा ने इस्तीफा पत्र में कहा है कि रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति समेत कई पदों पर पार्टी के लिए निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम किया हूं. 14 अप्रैल 2024 को मांडू विधानसभा की बैठक में शामिल हुआ. वहां मेरे साथ प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री की मौजूदगी में दुर्व्यवहार किया गया. रामगढ़ जिला पदाधिकारी व चुनाव प्रभारी की भाषा अमर्यादित अहंकार और भावनाओं को आहत करनेवाली थी. ऐसी स्थिति में इस तरह के पदाधिकारी के साथ काम करना असंभव था. इसलिए मैं पार्टी को अपना त्याग पत्र भेज रहा हूं. हजारीबाग और रामगढ़ जिले मेंं भाजपा नेताओं के बीच पार्टी से इस्तीफा देने के कारणों पर वाद-विवाद शुरू हो गया है. चुनाव के समय पार्टी के दोनों नेताओं का इस्तीफा का क्या असर पड़ेगा यह आनेवाले दिनों में पता चल पायेगा. 1974 जेपी आंदोलनकारी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रो सुरेंद्र सिन्हा, भाजपा संगठन और सांसद लोकसभा प्रतिनिधि के पद पर कार्य कर चुके हैं. वहीं, प्रकाश मिश्रा रामगढ़ जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में इनकी भागीदारी अहम रहती थी. भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच इनकी पहचान और लोकप्रियता काफी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel