23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श कॉलेज के विद्यार्थियों का इंटर में शानदार रिजल्ट

आदर्श इंटर कॉलेज इचाक के विद्यार्थियों ने इंटर कला व वाणिज्य संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

इचाक.

आदर्श इंटर कॉलेज इचाक के विद्यार्थियों ने इंटर कला व वाणिज्य संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इंटर कला में प्रीति कुमारी 414 अंक लाकर व इंटर वाणिज्य में शुभम कुमार साव 401 अंक लाकर महाविद्यालय टॉपर बना. इंटर कला संकाय में 97 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता पायी. इंटर कला में रानी कुमारी 410 अंक, नफिशा प्रवीण 410 अंक, अंशु कुमारी 409 अंक, करीना कुमारी 405 अंक, निशांत कुमार 405 अंक, उमेश कुमार 399 अंक, नाजिया निगार 398 अंक, मो अर्शद अंसारी 397 अंक, मोनिका कुमारी 390 अंक, पवन कुमार सिंह 390 अंक, कंचन कुमारी 367 अंक, सुमन कुमारी 358 अंक, सुजीत कुमार दास 356 अंक, ज्योती कुमारी 355 अंक हासिल किया. वहीं, वाणिज्य संकाय में मो उस्मान गनी 378 अंक, मो फिरर्दौश आलम 341 अंक हासिल किया. प्राचार्य मनीष कुमार ने बताया कि कला संकाय में 534 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 531 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 11 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. कॉलेज का शानदार रिजल्ट पर सचिव जीवन कुमार, शिक्षक मुन्ना पांडेय, सुलेखा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार रविदास, कुमारी अंजलि, कैलाश कुमार, ममता मेहता, अनिता कुमारी मेहता, बासुदेव पांडे, युगेश कुमार, राजेश प्रसाद, ओंकार मेहता, बैजनाथ प्रसाद, रामचंद्र पासवान, अलोक कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें