9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगल पाठ में गूंजे दादी के जयकारे

राणी सती मंदिर परिसर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का शुभारंभ

हजारीबाग. शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर परिसर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को मंगल पाठ से हुआ. दो दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन मंदिर परिसर दादी के जयकारों से गूंज उठा. बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान में दादी का मंगल पाठ किया. मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने पूजा-अर्चना कर मंगल पाठ की शुरुआत करायी. कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णा यदुवंशी ने राणी सती दादी के जन्म से लेकर विदाई तक की भक्ति कथा को सुरों में प्रस्तुत किया. चालो जी चालो… झुंझुनू से संदेश आयो है…, जय जय दादी की भजनों से दीदी भक्त झूम उठे. महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पुष्पों, झालरों और रोशनियों से पूरा परिसर आलोकित है. मंदिर कमेटी की ओर से भजन गायक कृष्णा यदुवंशी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. चूड़ी उत्सव, हल्दी उत्सव, सिंदूर उत्सव, मेहंदी उत्सव और चुनरी उत्सव का आयोजन हुआ. विदाई के समय मेहंदी और सुहाग सामग्री का वितरण किया गया. दादी जी की भव्य आरती के साथ मंगल पाठ का समापन कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 13 नवंबर को प्रातः पूजा-अर्चना के बाद शाम छह बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel