15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसीपी, एमएसीपी का लाभ जल्द मिले

मांगों को लेकर दफादार चौकीदार ने धरना दिया

हजारीबाग. झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा हजारीबाग जिला कमेटी ने पुराना समाहरणालय के समक्ष शनिवार को धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने की. संचालन मुन्नीलाल पासवान ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह थे. धरना में जिला चयन समिति में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि को रखने, एसीपी, एमएसीपी का लाभ देने, बीट में ड्यूटी कराने, यात्रा भत्ता देने, योग्यता के आधार पर पदोन्नति, पुलिस की तरह चौकीदार दफादारों को 13 माह का वेतन देने, झारखंड हाइकोर्ट की ओर से झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली- 2015 में उल्लेखित प्रावधानों और चौकीदारों की नियुक्ति के संबंध में पारित आदेश के कारण झारखंड में चौकीदारी व्यवस्था समाप्त होने से बचाने, सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने, एक जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार और दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने सहित अन्य बातों पर चर्चा की गयी. रांची में छह दिसंबर को आयोजित रैली एवं प्रदर्शन में पारिवारिक सदस्यों के साथ भाग लेने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त से एसीपी, एमएसीपी का लाभ जल्द से जल्द देने की मांग की गयी. धरना में राजेश दुबे, ब्रह्मदेव शर्मा, दशरथ ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, धनेश्वर, पासवान, उमेश यादव, सोनेलाल ठाकुर, पुष्पा देवी, भुनेश्वर पासवान, शमसुद्दीन मियां, बासुदेव पासवान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel