बरकट्ठा. पुलिस ने कपका गांव में जुआ अड्डा पर छापामारी कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया ने सूचना के आधार पर पांच नवंबर की रात कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कपका स्थित पुराना आहर शिव मंदिर के पास एक भवन के पीछे कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं. उक्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर जुआ खेलते तीन लोगों को पकड़ा. जबकि अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से नकद 10,800 रुपये, तीन मोटरसाइकिल, एक कार, चार ताश की गड्डी व दो मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार ग्राम धरगुली बगोदर गिरिडीह निवासी विकास मंडल (पिता छोटी महतो), मनोज मंडल (पिता जर्नादन महतो) तथा ग्राम कपका बरकट्ठा निवासी महेश पासवान (पिता स्व ठाकुरी पासवान) जेल भेज दिया है. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 152/25, धारा 112 बीएनएस एवं 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में जुआ अड्डा संचालक ग्राम कपका निवासी प्रदीप मंडल (पिता नुना महतो), टुकलाल मंडल (पिता स्व बनवारी महतो), सीताराम मंडल उर्फ सिटा (पिता लोचन महतो) एवं गिरफ्तार उक्त तीनों व सभी गाड़ी मालिक को नामजद आरोपी बनाया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि रतन शर्मा एवं जवान शामिल हैं. जानकारी हो कि कपका गांव में जुआ अड्डा का संचालन स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से किया जा रहा है. जिसमें बरकट्ठा, बगोदर, चलकुशा, बरही प्रखंड समेत दूसरे जिलों से लोग प्रतिदिन जुआ खेलने पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

