: एक गाड़ी कुंभ जा रही थी, तो दूसरी लौट रही थी : चालक को झपकी आ गयी, जिससे दुर्घटना हुई बरकट्ठा. जीटी रोड के बरकट्ठा-बगोदर मार्ग पर गोरहर गांव के समीप दो वाहनों की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गये. इनमें बांकुड़ा पश्चिम बंगाल निवासी राकेश प्रसाद 25 वर्ष (पिता धनंजय प्रसाद), पार्वती गौरी 30 वर्ष (पति कारू गौरी), सोनपुरी बंगाल निवासी विकास घोष 53 वर्ष (पिता गोपाल घोष), वसनी कुमार आठ वर्ष (पिता विशाल कुमार) तथा गुलाफो नौ वर्ष (पिता मो इरफान) शामिल हैं. बताया जाता है कि दोनों गाड़ी पश्चिम बंगाल की है. एक गाड़ी कुंभ जा रही थी, तो दूसरी कुंभ से लौट रही थी. बताया जा रहा है कि गाड़ी के चालक को झपकी आ गयी, जिससे दोनों गाड़ी टकरा गयी. गोरहर थाना पुलिस ने सभी घायलों को बरकट्ठा अस्पताल भेजा. दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गयी. क्रेन से गाड़ियों को हटाया गया, इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में एक का नंबर डब्ल्यूबी 20 एजी-7472 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है