8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाते से 58 हजार की अवैध निकासी

भुक्तभोगी महिला ने बैंक मैनेजर को दी जानकारी

बरकट्ठा. ग्राम परबत्ता निवासी कुंती देवी (पति राजेश शर्मा) के बैंक खाते से 58 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इसे लेकर भुक्तभोगी महिला का परिवार पिछले तीन दिन से परेशान था. अंत में कुंती देवी ने पूर्व मुखिया बसंत साव एवं समाजसेवी दर्शन सोनी को इसकी जानकारी दी. बताया कि उसके झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बरकट्ठा बचत खाता 22022175597 से पांच बार में क्रमशः 10-10 हजार रुपये कर एवं एक बार 8600 रुपये कुल 58600 रुपये की निकासी कर ली गयी है. जांच में पता चला कि आधार सिस्टम से बरकट्ठा ग्रामीण बैंक के बीसी-वन आरएसआरजी 4059 से निकासी की गयी है. संचालक पंचम पांडेय ने स्वीकार किया कि हमने इसी खाते का आधार आधारित भुगतान कुल 58000 हजार रुपये किया है. ग्रामीण बैंक बरकट्ठा शाखा प्रबंधक मो अफजल खान से पूछे जाने पर बताया कि कुंती देवी के एकाउंट की जांच की गयी है. इसमें पता चला कि इनके खाता में किसी दूसरे का आधार नंबर जुड़ गया है. जिसके कारण यह निकासी कोई फूलो देवी के द्वारा कर ली गयी है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि जब यह बैंक दूसरे बैंक से मर्जर हो रहा था. उस समय इस तरह के कई मामले सामने आये थे, लेकिन निकासी की यह पहला मामला है. उन्होंने भुक्तभोगी को आश्वस्त किया कि निकासी हुई पैसे की रिकवरी की जायेगी. इस दौरान बालकी यादव, रामेश्वर यादव, महेश मंडल, दीपक सोनी व ग्रामीण मौजूद .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel