इचाक. रांची-पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क घाटी में टावर संख्या दो के पास शुक्रवार की सुबह एक मछली लदा ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटते ही इसमें लदी मछलियां सड़क पर बिखर गयीं. इसकी भनक लगते ही आसपास के गांव के महिला-पुरुष और बच्चे घटनास्थल पर पहुंचे एवं मछली लूटने लगे. वहीं सूचना पाकर इचाक पुलिस का गश्ती दल पहुंचा. जिससे मछलियां बच पायीं. घटना की सूचना पर एनएचएआइ का रोड सेफ्टी दल भी पहुंचा. इसके बाद पलटे हुए ट्रक को क्रेन की सहायता से सीधा किया गया. पुलिस ने घायल ट्रक चालक एवं खलासी को इलाज के लिए एनएचएआइ के एंबुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
केबी महिला कॉलेज में सरदार पटेल की जयंती मनी
हज़ारीबाग. केबी महिला कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी. विभागीय शिक्षक डॉ संजय कुमार साहू ने कहा कि सरदार पटेल का कार्य मील का पत्थर है. उन्होंने भारत का राजनीतिक एकीकरण कर एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखी. वे राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं. विभागीय शिक्षण आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल के कारण ही अरुणाचल प्रदेश से गुजरात और जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक हम भारतीय एक हैं का विचार दिखता है. मौके पर प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं नीतू, पल्लवी, श्रेया, निकिता, पूनम, मानसी, आंचल ने भी विचार रखे. मंच संचालन पूर्णिमा एवं धन्यवाद ज्ञापन स्वीटी कुमारी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

