हजारीबाग. हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में इलाजरत महिला की मौत के मामले में चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी मृतका के पुत्र पवन गोस्वामी के बयान पर सोमवार को सदर थाना में दर्ज की गयी. प्राथमिकी में चिंता देवी का ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डॉ बीएन प्रसाद और अस्पताल प्रबंधन को आरोपी बनाया गया है. चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि चार मई को बरकट्ठा प्रखंड के बंडासिंघा गांव निवासी चिंता देवी की आरोग्यम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, जिसके बाद मृतका के परिजन व ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया था. वे आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने बताया कि महिला की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले का अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि उनकी मौत कैसे हुई.
जिला परिवहन कार्यालय से कंप्यूटर की चोरी
हजारीबाग. जिला परिवहन कार्यालय परिसर स्थित रोजमार्टा कार्यालय में चार मई की देर रात चोरी की घटना हुई है. इस संबंध में कार्यालय के कर्मी दीपक कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार, रोजमार्टा कार्यालय के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ कर चोर अंदर घुसे और कार्यालय में रखे पुराने कंप्यूटर की चोरी कर ली. यह कार्यालय स्मार्ट कार्ड के लिए शुल्क काउंटर के रूप में बनाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. हालांकि सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष सिंह का कहना है कि डीटीओ कार्यालय से चोरी के मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

