चरही. चरही थाना क्षेत्र में 25 अक्तूबर की रात पुलिस ने एक संगठित फर्जी सीजर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह लंबे समय से अवैध सीजिंग के नाम पर वसूली का धंधा चला रहा था. 25 अक्तूबर की रात सीजर गिरोह ने एक ट्रक पीबी06बीइ-6786 को रोका. उसकी जांच-पड़ताल शुरू की. ट्रक में 10 बोरा डोडा लदा हुआ पाया. गिरोह के सदस्यों ने वाहन चालक से 10 लाख रुपये की मांग की. रातभर पैसे को लेकर सौदेबाजी चलती रही. इसी बीच रविवार की सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसडीपीओ बैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल छापामारी कर गिरोह के चार सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए एक ट्रक व कार को जब्त किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के सदस्य खुद को फाइनांसर या रिकवरी एजेंट बताकर गाड़ियों को रोकते थे. उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद मुख्य सरगना और संरक्षण देने वालों तक पहुंचा जायेगा. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज रहेगा. ऐसे किसी भी फर्जी नेटवर्क को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

