14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला लदे आठ ट्रैक्टर जब्त, सात चालक गिरफ्तार

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई

बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चल रहे अवैध कोयला कारोबार के विरुद्ध एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है. एसडीपीओ पवन कुमार ने गुरुवार को कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम-मोतरा घाटी में अवैध कोयला कारोबार के विरुद्ध छापामारी की गयी. जिसमें अवैध कोयला लदे आठ ट्रैक्टर जब्त किये गये. इसमें सात चालकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि पांच नवंबर को 11 बजे सूचना मिला थी कि बादम की ओर से मोतरा घाटी के तरफ सात-आठ ट्रैक्टर अवैध कोयला लेकर जा रहे हैं. इस सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी देकर सनहा दर्ज किया गया. छापामारी टीम में बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार एवं रिजर्व गार्ड शामिल थे. ट्रैक्टर की जांच करने पर सभी ट्रैक्टर में करीब तीन-तीन टन कोयला लदा पाया गया. पुलिस ने सभी ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में बड़कागांव थाना में कांड संख्या 363/25 धारा 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की गयी है. गिरफ्तार चालकों में गिद्दी सी थाना क्षेत्र के हेसालोग निवासी छोटेलाल कुमार, अम्बाजीत गांव निवासी संतोष भुइयां, बलोदर गांव के गोविंद गंझू, हरली गांव के कुलदीप कुमार, गोंदलपुरा गांव के अजय कुमार तुरी, हारम गांव के सुभाष कुमार एवं गोंदलपुरा गांव के सुजीत कुमार शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान जारी है. ट्रैक्टरों मालिकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel