हजारीबाग. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए शनिवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया. मौके पर पिंटू कुमार दांगी, संदीप कुमार पासवान, उपेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार, नौशाद अंसारी, रोहित कुमार, सौरभ सिंह, पंकज कुमार, पवन केसरी, नकुल कुमार सिंह और विकास कुमार ने रक्तदान किया. अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. रक्त की कमी को देखते हुए 18 मई की सुबह 10 बजे से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में एक और रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के महासचिव विनीत छाबड़ा, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, मुकीम अख्तर और निहाल राज का विशेष सहयोग रहा.
गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा
हजारीबाग. श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी द्वारा हजारीबाग पगमिल स्थित गॉड ग्रेस पब्लिक स्कूल में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, संत कोलंबस मिशन हॉस्पिटल व श्रीनिवास डायग्नोस्टिक के सौजन्य से लगाये गये इस शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. इस अवसर पर डॉ प्रवीण श्रीनिवास, डॉ ऋषिकांत उपाध्याय, डॉ नुसरत फातिमा, डॉ कृष्णा राज, डॉ ऋषिना कुमारी, डॉ फरेहा नूर, डॉ प्रियंका, डॉ हितेश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है