इचाक. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इचाक में डॉक्टरों की लापरवाही और समय पर नहीं पहुंचने की वजह से इन दिनों मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरका कला के किशोरी प्रसाद मेहता, दिनेश राम एवं दूर-दराज के गांवों से आये लोगों ने बताया कि इलाज कराने के लिए अस्पताल साढ़े आठ बजे आये हैं और 11 बज गये, परंतु कोई डाक्टर नहीं पहुंचे हैं. न ही कोई पूछने वाला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएचसी में सरकारी नियमों के अनुसार डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सुबह नौ बजे तक अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहना चाहिए, ताकि मरीजों का शीघ्र इलाज हो सके, लेकिन सीएचसी में यह नियम महज कागजों तक सीमित है. सुबह अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. कई बार निराश होकर मरीज बिना इलाज कराये लौट जाते हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त एवं सिविल सर्जन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. गौरतलब है कि प्रखंड का मुख्य सरकारी अस्पताल होने के कारण यहां डाडीघाघर, डाढ़ा, दरिया, अलौंजा, देवकुली, करियातपुर, बरकाकला, मांगुरा सहित आसपास के क्षेत्रों से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में डॉक्टरों का देर से आना गरीब मरीजों के लिए बड़ी समस्या बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

