20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन उमड़े भक्त

बादम के पंचवाहिनी मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

बड़कागांव. बादम के पंचवाहिनी मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सांसद मनीष जायसवाल भी यज्ञ स्थल पहुंचे और क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की़ इस दौरान सांसद ने पंचवाहिनी मंदिर के प्रांगण में चहारदीवारी का निर्माण कराने की घोषणा की़ इस अवसर पर सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजन चौधरी, पूनम साहू, कृष्णा राम, उमेश दांगी, टुकेश्वर प्रसाद, आदित्य साहू सोनी, खेमलाल महतो, रंजीत कुमार, महेंद्र महतो, ज्ञानेश्वर शर्मा, श्रीकांत निराला, रामपति राम, नरेश साव, भीखन महतो, नरसिंह प्रसाद, अमित गुप्ता, मनीष पांडे, किशोर कुमार, शिबू मेहता, रवि दांगी, उदय मेहता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे़

महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण 11 को

टाटीझरिया. टाटीझरिया के बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया सुरेश यादव व संचालन मुकेश चौधरी ललटू ने किया. मौके पर 21 से 23 मई तक आयोजित होने वाले इस महायज्ञ को लेकर 11 मई को ध्वजारोहण करने का निर्णय हुआ. साथ ही महायज्ञ का प्रचार-प्रसार करने, यज्ञ मंडप का निर्माण, कथा वाचन की व्यवस्था, पंडाल निर्माण, अतिथियों का स्वागत सत्कार और सहयोग राशि का प्रबंधन करने पर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर अधीरचंद्र तिवारी, रजनीकांत चौधरी, राजकुमार दास, दीपक दास, प्रकाश गुप्ता, संतोष मिश्रा, सुशील चौधरी, पंकज चौधरी, शंभू साव, गौरव चौधरी, राजू यादव, सोनू पांडेय, रंजीत तिवारी, सनोज अगेरिया, छोटन साव, कुंदन सिंह, और संतोष यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel