हजारीबाग. हजारीबाग शहर के साकेतपुरी स्थित स्व संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को संघ के सदस्यों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान महिलाओं और बुजुर्गों के टहलने के लिए स्टेडियम के वॉकिंग ट्रैक पर सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. यह लाइट एचडीसीए के निजी मद से लगायी जायेगी. सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि इस स्टेडियम को क्रिकेट खिलाड़ियों के अनुरूप उन्नत स्टेडियम के तौर पर विकसित किया गया है. यहां नाइट टूर्नामेंट के लिए फ्लड लाइट और ग्राउंड के पवेलियन को आकर्षक बनाया गया है. उन्होंने बताया कि यहां राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. निरीक्षण के दौरान क्रिकेट संघ के सचिव राजेश तिवारी उर्फ बंटी, नारायण सिंह, रंजन चौधरी, आशीष चौधरी, जयप्रकाश, मनोहर सिंह, विकास चौधरी, प्रमोद कुमार, अनिल अग्रवाल, सुविधा सिन्हा, सागरमय सरकार, खुर्शीद अलाम, अभिषेक जोशी, प्रवीण राय, रंजीत सिन्हा समेत कई लोग शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है