20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने शुरू किया गड्ढा खोदो अभियान

हजारीबाग उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद और जिला परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन ने सोमवार को बड़कागांव प्रखंड की दो अलग-अलग पंचायत का दौरा किया.

बड़कागांव. हजारीबाग उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद और जिला परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन ने सोमवार को बड़कागांव प्रखंड की दो अलग-अलग पंचायत का दौरा किया. डीडीसी इश्तियाक अहमद ने बादम पंचायत और परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन ने गोंदलपुरा पंचायत में गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत की. इसके अलावा पंचायत में संचालित पुरानी बागवानी का अवलोकन किया. साथ ही पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ योजना का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने बड़कागांव प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर उन्होंने योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. वहीं अधूरी आवास योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि इस वर्ष बड़कागांव प्रखंड को 235 एकड़ भूमि पर बागवानी करने का लक्ष्य दिया गया है. इसे लेकर अब तक 128 एकड़ भूमि चिन्हित की जा चुकी है. चिह्नित भूमि पर ही बागवानी योजना का गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत की गयी है. इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, बीपीओ हीरो महतो, अरुण कुमार, सहायक अभियंता ओमप्रकाश, कनीय अभियंता शमसुद्दीन अंसारी, रोजगार सेवक फजरुल रहमान, तूफानी कुमार, प्रखंड कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भास्कर राज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पंकज गुप्ता, आवास कोऑर्डिनेटर विकास कुमार, बीटीएम श्याम नंदन कुमार सहित संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel