13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी के वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन टीम का बरही में स्वगत

एनसीसी के सोलह सदस्यों की टीम वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथोन का मंगलवार को बरही में स्वागत किया गया.

बरही. एनसीसी के सोलह सदस्यों की टीम वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथोन का मंगलवार को बरही में स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, विहिप के जिला मंत्री गुरुदेव गुप्ता, डी ए वी के शिक्षक एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. दीपक शरण, एन पीटी शिक्षक राजेश सिंह, प्रदीप गोराई, एनसीसी 22 बटालियन के पचास कैडेट व सामाजिक कार्यकर्ता महेश ठाकुर शामिल थे. इस साइक्लोथॉन टीम में साइकिल पर आठ लड़कियां व आठ लड़के है जिसका का नेतृत्व कर्नल अनिल यादव कर रहे हैं. टीम के साथ आर्मी की गाड़ी, आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा, दो जेसीओ, हवलदार नरिंग असिस्टेंट, प्रभाकर कुमार और एम्बुलेंस भी चल रहे हैं. टीम को झारखंड के राज्यपाल ने 28 दिसंबर को रांची में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह साइकिल टीम 16 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी व 28 जनवरी को एनसीसी परेड में भाग लेगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें धरती आबा बिरसा मुंडा के संघर्ष गाथा बतायेगी.

फोटो संजय गांधी हाई स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

बरकट्ठा. संजय गांधी हाई स्कूल बेडोकला के विद्यार्थियों को नेतरहाट का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इस दौरान बच्चों ने नेतरहाट स्कूल, सनराइज पोइंट, कोयल नदी, लोध जलप्रपात का भ्रमण कर जानकारियां प्राप्त किया. प्रिंसिपल सुष्मिता कुमारी ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण के क्रम में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षक रोहित यादव, बबीता कुमारी, राजेंद्र सिंह, कुंदन रजक, सुभाष यादव, अमित रजक, अभिभावक सोमर साव समेत अन्य लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel