12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोंथा चक्रवात से धान की फसल को क्षति

किसानों की चिंता बढ़ी

बरकट्ठा. मोंथा चक्रवात के प्रभाव से हो रही बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गयी है. किसानों के मुताबिक इस वर्ष धान की पैदावार काफी अच्छी हुई थी, लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है. जिससे काटी गयी धान की फसल सड़ने लगी है. वहीं जिन खेतों से धान की फसल नहीं कटी है, वह बारिश की वजह से गिर गयी है. जिससे फसल बर्बाद हो जा रही है. कोनहराकला गांव के किसान जाकिर अंसारी ने बताया कि बारिश से रबी फसल को भी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने चना, सरसों, मसूर व मटर की खेती की है, उसमें अंकुर आने वाला था, लेकिन लगातार बारिश से सड़ने की आशंका है. वहीं बारिश से प्रखंड क्षेत्र की कई सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मारपीट में एक ही परिवार के तीन घायल

बरकट्ठा. ग्राम मासीपीढ़ी में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कमल महतो (62 वर्ष), पुत्र रोहित प्रसाद (31 वर्ष) तथा पुत्र वधू आरती देवी (28 वर्ष) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. जिसके बाद चिकित्सक ने रोहित प्रसाद को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel