सावर्जनिक पूजा के बाद विधायक व एसपी ने पूजा अर्चना किया ईख और इलायची दाना व गेंदा फूल की खूब हुई बिक्री 5हैज6में- नृसिंह स्थान मंदिर 5हैज7में- पूजा करने के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालु 5हैज8में- खीर वितरण करते विधायक प्रदीप प्रसाद व अन्य 5हैज9में- खिचड़ी का वितरण करते लोग. सभी तसवीरें उमाकांत शर्मा की प्रतिनिधि कटकमसांडी हजारीबाग शहर से छह किमी दूर खपरियावां स्थित नृसिंह स्थान मंदिर में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ढाई बजे रात नृसिंह स्थान में पूजा समिति के सार्वजनिक पूजा के बाद सुबह तीन बजे श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. भगवान नृसिंह के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्तिक पूर्णिमा मेला में हजारीबाग ही नहीं, बल्कि दूसरे जिले से भी लोग शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने बुधवार की सुबह स्नान ध्यान कर भगवान नृसिंह का दर्शन व पूजन किया. भगवान नृसिंह के पट खुलने के सात-आठ घंटे बाद हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक भगवान नृसिंह का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अपर समाहर्ता संतोष कुमार, सीओ सतेन्द्र नारायण पासवान, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, इन्द्र नारायण कुशवाहा, अरुण राणा, रामकिशोर सावंत ने भगवान नृसिंह का पूजा अर्चना किया. मंदिर के पुजारी उपेन्द्र मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, विकास मिश्रा, दारा बाबा ने सभी को मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराया. महिला-पुरुष श्रद्वालु के लिए अलग-अलग लाइन थी. श्रद्धालुओं ने सुबह से लेकर देर शाम तक भगवान नृसिंह का दर्शन किया. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह के द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मेले में छह दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कार्तिक पूर्णिमा मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए छह दंडाधिकारी और 100 से अधिक महिला, पुरुष जवान और दस पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय समेत अन्य पुलिस बल के जवान तैनात थे. ईख और गेंदा फूल की खरीदारी अधिक नृसिंह मेला में ईख और गेंदा फूल की खरीदारी जम कर हुई. ईख 50 और 40 रुपये जोड़ा बिका. जबकि गेंदा फूल 25 रुपये फीस बिका. नृसिंह स्थान में श्रद्धालुओं ने ईख के साथ सूखा नारियल, इलायंची प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया पांच सौ से अधिक बच्चों का मुंडन कार्तिक पूर्णिमा के दिन नृसिंह मंदिर में पांच सौ से अधिक बच्चों का मुंडन हुआ. नृसिंह मेला में झूला का आनंद लोगों ने उठाया. चाट गुपचुप भी खाये. मेला को संपन्न कराने में नृसिंह समिति के अध्यक्ष भवेश मिश्रा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, सचिव अजय कुमार मिश्र, उपसचिव सर्वेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्र, उपकोषागार नितिन कुमार मिश्र, पूजा प्रभारी उपेंद्र मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य में कामेश्वर मिश्र, उपेंद्र मिश्र, नृसिंह मिश्र, सत्यम मिश्रा, शशांक मिश्र, विपुल मिश्रा, कुशल शर्मा, रवि शेखर मिश्रा, कुणाल मिश्रा, करण मिश्रा, मंगलम, अनिश, राहुल मित्रा, सुबोध मिश्रा, मयंक मिश्रा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

