हजारीबाग. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद सहित सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, युवा, वृद्ध, दिव्यांगजन और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. दौड़ जिला परिवहन कार्यालय से शुरू होकर झंडा चौक पर संपन्न हुई. मार्ग में प्रतिभागियों ने जोहार झारखंड, हमारा गौरव, हमारा राज्य…नारों से लोगों का उत्साह बढ़ाया. पारंपरिक बैंड, ढोल-नगाड़ों और लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंगों में रंग दिया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उपायुक्त ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. दौड़ के समापन पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार प्रचार वाहन को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रवाना किया. यह वाहन स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष में जन जागरूकता फैलायेगा.
रन फॉर झारखंड में दौड़े पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि
पदमा. रन फॉर झारखंड के तहत सभी पदाधिकारी दौड़े. बीडीओ निधि रजवार, सीओ मोतीलाल हेंब्रम, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता के साथ प्रखंड वासियों ने दौड़ लगायी. पदमा चौक से आरएन प्लस टू उवि तक लगभग दो किमी की दौड़ में स्थानीय मुखिया, शिक्षक, जैप सात के जवान, स्कूली छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

