बरकट्ठा.
बरही की ओर से आ रही एक कंटेनर गाड़ी जीटी रोड पर दो वाहनों से जा टकरायी. कंटेनर (यूपी21सीएन-5786) ने पहले ग्राम कोनहराखुर्द के समीप कार (जेएच12आर-6851) में टक्कर मारी. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में तीन लोग सवार थे. सभी बाल-बाल बचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद कंटेनर का चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा. लेकिन कुछ ही दूरी पर उसने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कंटेनर तथा कार को जब्त कर लिया. कार में सवार लोग कोडरमा से बोकारो जा रहे थे. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.पार्किंग से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी
हजारीबाग.
चुटियारो पंचायत के ग्राम डुमर में चितरंजन सहाय की बुलेट मोटरसाइकिल घर के आंगन से चोरी हो गयी. घटना 28 अक्तूबर की रात की है. चितरंजन सहाय ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह गाड़ी को घर में लगाकर सो गये थे. सुबह उठा, तो देखा कि गाड़ी गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इसके बाद मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज करायी. थाना प्रभारी रोशन कुमार बरनवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

