बरही. कांग्रेस पार्टी के बरही कार्यालय में कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने कांग्रेस का झंडा फहराया. मौके पर गांधी नेहरू, अम्बेडकर, पटेल व मौलाना आजाद सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जिंदाबाद के नारे लगाये गये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के गांव-गांव में कांग्रेस का संगठन मजबूत बनाने, कांग्रेस के सेक्युलर समाजवादी विचार धारा को ओबीसी, दलित आदिवासी व अल्पसंख्यकों के फैलाने, आजादी के इतिहास को जन-जन तक ले जाने व देश के संविधान की रक्षा करने व मनरेगा योजना को बचाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता उदय केशरी ने किया. इस अवसर प्रखंड प्रमुख मनोज रजक, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, उदय केसरी, रिजवान अली, मिनू खान, मो गुलजार, पंकज पासवान, मुकेश पासवान, रोहित ठाकुर, मो अरमान, अशोक सिंह, राजू राणा, अजय पासवान, जितेंद्र केशरी मौजूद थे. प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने बताया भंडारो, पंच माधव, रसोइया धमना, दुलमुहा, गौरियाकरमा, बरसोत, करियातपुर सहित सभी पंचायतों में कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस मनाया गया.
चेस प्रतियाेगिता में मुस्तफा को उभरता खिलाड़ी का खिताब मिला
हजारीबाग. विनोवा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित चेस टूनामेंट प्रतियोगिता में मोम्मद मुस्तफा, पिता शाहिद अली को उभरता खिलाड़ी खिताब से सम्मानित किया गया. संजय सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के समापन पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने मोमेंट देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. बिनोवा भावे विश्वविद्यालय मे चेस टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के 1600 खिलाडी शामिल हुए थे. जिसमे दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मो मुस्तफा ने नौ राउंड मे छह राउंड विजय हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

