हजारीबाग. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह डेली सब्जी मार्केट में पिछले दिनों आग से जली दुकानों के मालिकों से मिले. घटना की जानकारी ली. जली दुकानों का जायजा भी लिया. व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. हर संभव सहायता का भरोसा दिया. उन्होंने उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और नगर आयुक्त से बात कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही. साथ ही बाजार में सीसीटीवी कैमरा व रात्रि सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार विनोद कुमार सिंह से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. मौके पर परवेज अहमद, असीम कुमार, विजय सिंह, मुस्ताक अंसारी, अनिल कुमार भुइयां और विक्की कुमार धान उपस्थित थे.
जेवर चोरी के आरोप में पिता-पुत्र हिरासत में
हजारीबाग. चोरी के जेवरात खरीदने के आरोप में एक जेवर दुकान के संचालक व उसके पुत्र को हजारीबाग पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में हुई चोरी के जेवरात को जेवर दुकानदार खरीदते हैं. पुलिस ने हिरासत में लिये गये दुकानदार के जेवर दुकान में ताला लगा दिया है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

