36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत स्तर के कार्य को पंचायत सचिवालय में ही निबटायें : बीडीओ

प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक मंगलवार को हुई.

इचाक. प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक मंगलवार को हुई. इस दौरान प्रमुख पार्वती देवी ने बैठक में सभी अधिकारियों के भाग नहीं लेने पर नाराजगी जतायी. बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि सभी पंचायत सचिवालयों को दस दिन के अंदर सही कराये और पंचायत सचिवालय में ही सभी कार्य का निष्पादन करें. उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ने मनरेगा योजना का कार्य मजदूरों से कराने की बात कही. मुखिया मीना देवी ने पंचायत में खराब पड़े चापानल की मरम्मत की मांग रखी. मुखिया नंदकिशोर मेहता ने डाडीघाघर में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की जगह नया भवन बनवाने का मुद्दा उठाया. पंसस मनोहर कुशवाहा व केदार मेहता ने देवकली पंचायत और कुरहा के डीलर पर मनमानी करने तथा मनमाने तरीके से अबुआ आवास देने की बात कही. स्वाति वर्मा ने बताया कि आम बागवानी के लिए 195 एकड़ का लक्ष्य था, जिसमें 110 एकड़ पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा अंचल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में सीडीपीओ नीलू रानी, एमओ राजेश कुमार, बीपीओ वंदना श्रीवास्तव, पंसस संतोष कुमार, महेंद्र पांडेय, विनय कुमार धवन, केदार मेहता, रेनू देवी, मनोहर कुशवाहा, रानी देवी, लीलावती देवी, एसआइ राजेश्वर राम, अंचल निरीक्षक आजाद कुमार सिंह, कनीय अभियंता मो अफजल, नवल किशोर, नीरज कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel