चौपारण. पांडेयबारा में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रखंड स्तरीय 15वां सम्मेलन हुआ. मौके पर भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत करने के लिए जन संघर्ष तेज किया जायेगा. जनता की समस्याओं को लेकर जन आंदोलन किया जायेगा. गांव-गांव में कम्युनिस्ट पार्टी का निर्माण होगा. 21 जून को बरही प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा. सम्मेलन के दौरान 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें रामकृत सिंह प्रखंड सचिव चुने गये. इस अवसर पर जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार, डॉ अनवर हुसैन, प्रवीन मेहता, कृष्ण कुमार मेहता, युगल ठाकुर, सरयू स्वर्णकार, अरबिंद प्रजापति, महेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह खेरवार, बिनोद सिंह, मदन पाण्डेय, अजय पाण्डेय, बिनोद सिंह, बिंदेश्वर साव, कमलेश सिंह, सकुर अंसारी, इदरिस अंसारी, फागु राम, सुखदेव साव, मुकुल कुमार, अयूब अंसारी, ग्यास अंसारी, लक्ष्मण ठाकुर, राहुल पाण्डेय, रामअवतार भारती, किशोरी प्रजापति, शोभा कुमारी, सिंकी देवी, मंजु देवी, सोना कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
बेंगवारी में विशेष जागरूकता सह चिकित्सा शिविर लगा
केरेडारी. एनटीपीसी केरेडारी ने महिलाओं की माहवारी स्वच्छता और स्त्री रोगों से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए बुधवार को बेंगवारी में विशेष जागरूकता सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. शिविर में 92 महिलाओं ने भाग लिया और स्त्री रोग संबंधी परामर्श और जांच का लाभ उठाया. इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जूही चावला व डॉ निधि मोर ने महिलाओं की जांच कर उन्हें परामर्श दिया. डॉ जूही चावला ने कहा कि जागरूकता ही सशक्तिकरण का पहला कदम है. इस प्रकार के शिविर ग्रामीण महिलाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने और उनकी झिझक दूर करने के लिए बेहद जरूरी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है