17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम प्रगति वाले प्रखंडों के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण

डीसी की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा

हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप में आधार सत्यापन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, कुपोषित बच्चों की स्थिति, उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधा, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कम प्रगति वाले प्रखंडों पर असंतोष जताते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योग्य लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाये एवं पोर्टल पर डेटा समय पर अपलोड करें. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं का समाधान करने और योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, सहायक निदेशक, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण शीघ्र पूर्ण करें

हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कल्याण विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 के अंतर्गत शत-प्रतिशत छात्रों का रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन शीघ्र पूर्ण कर जिला कल्याण पदाधिकारी के पास जमा करने का निर्देश सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को दिया. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति विशेषकर बिरहोर तथा अनुसूचित जाति वर्ग से अधिकाधिक आवेदन सुनिश्चित करने को कहा. साइकिल वितरण योजना 2025-26 के तहत एक सप्ताह के भीतर वितरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सरना, मसना, हड़गड़ी घेराबंदी, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी एवं धुमकुड़िया/मांझी हाउस निर्माण योजनाओं की नियमित जांच करने को कहा. उपायुक्त ने असंचालित छात्रावासों को शीघ्र संचालित कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी मुरली यादव, विभागीय कर्मी एवं सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel