चौपारण. पांडेयबारा के सेल्हरा रोड स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में 29 अक्तूबर की रात चोरी की घटना हुई. चोर दुकान की शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे व कैश काउंटर से नकद लगभग दो लाख रुपये एवं 12 बोतल शराब चुराकर फरार हो गये. दुकान संचालक विक्रम सिंह (औरंगाबाद, बिहार) ने बताया कि आये दिनों की तरह दुकान का मैनेजर निर्धारित समय पर दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह आसपास के लोगों ने मैनेजर को बताया कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. मैनेजर जब दुकान पहुंचा, तो देखा कि कैश काउंटर में रखे नकद रुपये गायब हैं. वहीं दुकान से 12 बोतल शराब भी गायब थी.
छठ मनाने गया था परिवार, घर से नकद व जेवरात चोरी
कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर वार्ड-23 के रंजीत कुमार गुप्ता (पिता सुरेश चंद गुप्ता) के घर से 40 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी हो गयी. इस संबंध में भुक्तभोगी रंजीत कुमार गुप्ता ने थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा है कि 26 अक्तूबर को छठ पूजा को लेकर सपरिवार चतरा जिला के द्वारी गांव गये थे. पूजा संपन्न होने के बाद 29 अक्तूबर की सुबह घर लौटे, तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घर से सोने-चांदी के जेवरात और पीतल के बर्तन की चोरी हुई है. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

