12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़मी अधिकार महारैली सफल बनाने का आह्वान

प्रखंडों में जन जागरूकता कार्यक्रम

हजारीबाग. वृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की ओर से दो नवंबर को संत कोलंबा कॉलेज मैदान में कुड़मी अधिकार महारैली का आयोजन किया गया है. इसके लिए हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. समाज की कई टीमों ने विष्णुगढ़, बड़कागांव, चुरचू, डाड़ी, टाटीझरिया, कटकमदाग, कटकमसांडी, हजारीबाग, मांडू, इचाक, दारू प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को जन जागरूकता अभियान चलाया. लोगों से हजारीबाग में आयोजित महारैली को सफल बनाने का आह्वान किया. महासचिव कपिलदेव महतो ने कहा कि समाज के सभी लोग एकजुट होकर एकता का परिचय दें. हम मजबूत रहेंगे, तभी हमारी पहचान होगी. महारैली ऐतिहासिक होगी. जागरूकता अभियान में रोशन पटेल, कुलदीप महतो, संजय महतो, अभिजीत कुमार, उत्तम महतो, जयप्रकाश पटेल, हीरामन महतो, कपिलदेव चौधरी, हेमलाल महतो, गुनी कुमार, नारायण महतो, विनोद बिहारी महतो, जगदीश महतो, ननकू महतो, थानेश्वर पटेल, जोधा महतो, द्वारिका महतो, संतोष कुमार महतो, परमेश्वर महतो, सुरेश महतो, इंजीनियर मुकेश महतो, प्रीतम कुमार महतो, रामकृष्ण महतो, देवनारायण महतो, बच्चन राम महतो सहित अन्य शामिल थे. तैयारी समिति बनी : विष्णुगढ़ प्लस टू हाइस्कूल परिसर में बैठक कर प्रखंड स्तरीय तैयारी समिति बनायी गयी. इसमें मुख्य संयोजक उत्तम कुमार महतो को बनाया गया. तैयारी समिति के अध्यक्ष कपिल देव चौधरी बनाये गये. इसके अलावा अन्य प्रखंडों में समिति बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel