20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान बचाओ रैली में भागीदारी का आह्वान

हजारीबाग महानगर कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन की बैठक सोमवार को कृष्ण वल्लभ आश्रम में हुई. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने की.

हजारीबाग. हजारीबाग महानगर कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन की बैठक सोमवार को कृष्ण वल्लभ आश्रम में हुई. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने की. मौके पर मुख्य अतिथि हजारीबाग नगर के पर्यवेक्षक दिगंबर मेहता ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए वार्ड से लेकर बूथ स्तर तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायें. छह मई को रांची के ध्रुर्वा मैदान में आयोजित संविधान बचाओ रैली में हजारीबाग के कार्यकर्ता अपनी भागीदारी निभायें. अब समय आ गया है नये बदलाव का. सभी लोग संकल्पित होकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करें. जिला उपाध्यक्ष निसार खान ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए हर वार्ड स्तर पर पुराने लोगों के साथ-साथ नये लोगों को भी जोड़ें. सरकार की लाभकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए संगठन को मदद करनी है. इस अवसर पर परवेज अहमद, मनीषा टोप्पो, बिनोद कुशवाहा, मुंगेश्वर चौधरी, सीताराम यादव, अजय मेहता, बबलू सिंह, सलीम रजा, सोनू वर्मा, मो मौजीब, अभय यादव, गणेश रजक, गोपाल कृष्ण मिश्रा, गुड्डू सिंह, कृष्णा किशोर प्रसाद, बेबी देवी, मुकेश पासवान, लाल बिहारी सिंह, कृष्णदेव प्रसाद सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

हर माह होगी कांग्रेस की पंचायत स्तरीय बैठक

कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड में संगठन मजबूती व रांची में आयोजित संविधान बचाओ रैली में भाग लेने की सहमति को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया़ निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए प्रत्येक माह कांग्रेस की पंचायत स्तरीय बैठक करनी है. एकजुट होकर रांची में आयोजित संविधान बचाओ रैली में भाग लेने की सहमति जतायी गयी. बैठक में पर्यवेक्षिका सह प्रभारी कुवांरी बाखला, रंजीत यादव, मनोज मोदी, अजय राणा, मो समीउल्लाह, शिवनंदन साहू, बाबर अंसारी, विपिन कुमार मेहता, मुमताज शाह आलम, शंभु यादव, अजय प्रजापति, दिलीप कुमार यादव, संतोष रविदास, सुनीता देवी, जाकिर हुसैन, बासुदेव यादव, बिनोद यादव, सहोर रविदास, मंजीत यादव सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel