कटकमसांडी. पेलावल ओपी पुलिस ने गदोखर रोड से गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान बड़कागांव थाना क्षेत्र के लॉकुरा गांव निवासी अमित कुमार महतो (40 वर्ष, पिता अर्जुन महतो) के रूप में की गयी है. इस संबंध में मृतक की दूसरी पत्नी रीता देवी के बयान पर पेलावल ओपी में मामला दर्ज किया गया है. ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन घटना हत्या है या दुर्घटना, इसकी जांच की जा रही है. मृतक दिहाड़ी मजदूर था. हजारीबाग रेलवे स्टेशन के आसपास डेरा लेकर रहता था. बुधवार की शाम वह घूमने निकला था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मृतक की दो पत्नी थी. दोनों से दो-दो बच्चे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
कोल ब्लॉक के विरोध में महापंचायत सात को
बड़कागांव. कोल ब्लॉक के विरोध में ग्राम हरली हाइस्कूल बुध बाजार में सात नवंबर को महापंचायत का आयोजन किया गया है. पूर्व मुखिया सह ग्राम सांढ के अध्यक्ष कार्तिक महतो की अध्यक्षता में महावीर मंदिर सांढ में गुरुवार को बैठक हुई. जिसमें ग्राम सांढ एवं होरम के ग्रामीणों ने कहा कि कोल कंपनियों को जमीन नहीं देंगे. शिविर का विरोध करेंगे. ग्राम अध्यक्ष कार्तिक महतो ने कहा कि जमीन पुरखों की संपत्ति है. पूर्व मुखिया भीखन महतो ने कहा कि हमें एकजुट रहना है. बैठक में ग्राम सांढ के सचिव राजीव कुमार रंजन, पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला, विकास महतो, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार दांगी, एस महतो, त्रिवेणी महतो, सुरेश महतो, राम चरित्र प्रसाद दांगी, तपेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

