हजारीबाग. जिले में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर आजसू हजारीबाग जिला कमेटी की बैठक रविवार को परिसदन भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो व संचालन निरंजन महतो ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि जिला संयोजक मनोज कुमार महतो ने कहा कि हम सभी को मिलकर संगठन को मजबूत बनाना है. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है. नगर, प्रखंड व पंचायत स्तर पर लोगों के बीच जाना है और आजसू पार्टी की उपलब्धियों को बताना है. जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो ने कहा कि सभी प्रखंडों में पार्टी का विस्तार किया जा रहा है. जिन-जिन प्रखंडों में हमारा संगठन नहीं है वैसे जगहों पर जोर शोर से संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. पार्टी के केंद्रीय सचिव सह बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता ने कहा कि 2010 में जिस तरह से आजसू पार्टी की जनाधार थी उसी रफ्तार से हमें काम करना है. प्रत्येक प्रखंड, गांव मुहल्लों में संगठन को बनाना है.
कई ने आजसू का दामन थामा
नगर, कटकमदाग व कटकमसांडी प्रखंड के कई लोगों ने आजसू पार्टी का दामन थामा. उन्हें जिला संयोजक मनोज कुमार महतो, जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया.
कई प्रखंडों में संयोजक व प्रभारी नियुक्त
चुरचू प्रखंड के लिए संयोजक रौशन तिवारी, प्रभारी प्रदीप यादव, बासुदेव महतो, ओम सिन्हा, विष्णु महतो, बिरजू सिंह को बनाया गया. विष्णुगढ़ प्रखंड संयोजक निरंजन महतो, प्रभारी लीलो महतो, महादेव देहाती, राजेंद्र मंडल, दीपू अकेला, करण यादव, डाडी प्रखंड संयोजक सुरेंद्र महतो, प्रभारी सुजीत महतो, अर्जुन महतो, बलबीर प्रजापति, हीरा यादव, संगीत पटेल, दिवाकर महतो, पिंटू बेदिया, बड़कागांव प्रखंड संयोजक भोला महतो, प्रभारी नागेश्वर तुरी, अनिकेत नायक, वीरेंद्र प्रसाद, टाटीझरिया प्रखंड संयोजक रंजीत गुप्ता, प्रभारी भूपेंद्र कुमार सिन्हा, लोकनाथ प्रसाद, केेेरेडारी प्रखंड संयोजक उपेंद्र कुमार, प्रभारी देवनारायण साव, कैलाश महतो, इचाक प्रखंड संयोजक अजय मेहता, प्रभारी आशीष कुमार, कटकमसांडी प्रखंड प्रभारी अजय कुमार रवि को बनाया गया है. सभी को संगठन विस्तार की जवाबदेही दी गयी. बैठक को लीलाधन साव, सिदार्थ शंकर राय, पवन यादव, नरेंद्र महतो, अजय मंडल, पंकज साहा, रौशन कुमार तिवारी, पवन कुमार यादव, सुरेश कुमार कुशवाहा, उपेंद्र कुमार, अमित कुमार, सुभाष रवि, विकास कुमार, लीलो कुमार महतो, गोविंद महतो, रूपलाल महतो, मनोज प्रसाद दांगी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे्.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

