हजारीबाग. हजारीबाग जिले से बाइक चोरी कर दूसरे जिले में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कोर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी कोडरमा जिले के निवासी हैं. उनके पास से चोरी की एक बाइक, तीन मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त सामान बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के लंगरा पीपर निवासी विशाल कुमार राम (पिता संतोष राम), रूपनडीह गांव निवासी अमित कुमार उर्फ रिबन (पिता लालो) और लंगरा पीपर गांव निवासी सुमित कुमार (पिता दीपक राम) शामिल हैं.
चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री के लिए आये थे
पुलिस को सूचना मिली थी कि कनहरी हिल के समीप चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री के लिए तीनों आरोपी आने वाले हैं.इसे लेकर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया. टीम ने कनहरी हिल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी क्रम में तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से बाइक का लॉक तोड़ने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया.तीनों आरोपियों का है आपराधिक इतिहास
विशाल कुमार पर कोडरमा और हजारीबाग जिले में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डोमचांच में एक, तिलैया में तीन, कोडरमा में एक, इचाक में एक समेत सात चोरी के मामले शामिल हैं. अमित कुमार उर्फ उगन पर कुल 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें कोडरमा थाना में दो, डोमचांच धनबाद में दो, तिलैया थाना में दो, डोमचांच में दो, चंदवारा में एक, हजारीबाग मुफस्सिल में एक और नवलशाही थाना में एक मामला दर्ज है. सुमित कुमार पर चोरी के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें एक तिलैया और एक डोमचांच थाना में मामला दर्ज है. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर कोर्रा थाना में मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है