आक्रोश: विरोध में बड़कागांव-हजारीबाग रोड जाम : प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग बड़कागांव. बड़कागांव-हजारीबाग मार्ग स्थित 13 माइल के पास टाइल्स लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम कांडाबेर निवासी रूपलाल साहू के पुत्र केदार साव (47) के रूप में की गयी है. घटना 30 नवंबर की अहले सुबह की है. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री, एक पुत्र व माता-पिता को छोड़ गये. वे घर का अकेला कमाउ व्यक्ति थे. कैसे घटी घटना : परिजनों ने बताया कि केरेडारी में कोयला खरीद कर हजारीबाग कोयला बेचने के लिए बाइक से जा रहा था. इसी दौरान सुबह लगभग छह बजे 13 माइल के पास टाइल्स लदा ट्रक (बीआर 24 जीडी 1117) पलट गया. इसी दौरान ट्रक पर लदा टाइलस बाइक सवार केदार साव पर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला. बताया जाता है कि ट्रक तेज गति से हजारीबाग से बड़कागांव की ओर जा रहा था. घटना के बाद गुस्साये लोग सड़क पर उतर आये और बड़कागांव-हजारीबाग मार्ग जाम कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. समाचार लिखे जाने तक जाम हटाया जा नहीं जा सका था. जाम कर रहे लोग मृतक की पत्नी को नौकरी देने, 50 लाख रुपया मुआवजा देने एवं इस मार्ग से ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब कन्वेयर बेल्ट बन गया है, तो सड़क से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग नहीं होनी चाहिए. इस पर त्रिवेणी सैनिक के गौतम मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना कोल कंपनियों के वाहन से नहीं हुई है. सड़क जाम स्थल पर ग्रामीण वार्ता के लिए कोल कंपनियों के अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन 2.30 बजे तक कोल कंपनी के कोई अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे थे. घटनास्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधि : घटना की सूचना पाकर विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक निर्मला देवी, विशेश्वर नाथ चौबे, मो इब्राहिम, उपेंद्र प्रसाद, गिरेंद्र कुमार, संदीप कुशवाहा घटना स्थल पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वहीं, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ जितेंद्र मंडल, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल सड़क जाम कर रहे लोगाें से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रहे थे. जाम की वजह से कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने वाले कई हाइवा जाम में फंसे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है