केरेडारी. साइबर अपराधियों ने अब ठगी का नया तरीका अपनाया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सऐप पर शादी का मैसेज और कार्ड का पीडीएफ भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है. गुरुवार की सुबह साढ़े पांच से सात बजे के बीच भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता पुरनी पेटो गांव निवासी नारायण यादव के वाट्सऐप नंबर से दर्जनों लोगों के निजी वाट्सऐप और कई वाट्सऐप ग्रुपों में शादी के निमंत्रण से संबंधित संदेश पोस्ट किया गया. शादी कार्ड का पीडीएफ एपिके फॉरवर्ड किया गया. जिस किसी ने इस संदेश को एक्सेप्ट किया और पीडीएफ फाइल खोलने का प्रयास किया, उसका मोबाइल फोन आधे घंटे के लिए हैंग कर गया. जिससे लोग काफी घबरा गये. जब लोगों ने नारायण यादव के पास फोन कर पूछा कि आपके द्वारा शादी का कार्ड भेजा गया है. आपके यहां किसकी शादी है, तब उन्होंने बताया कि मेरे यहां किसी की शादी नहीं है. मेरे द्वारा किसी के पास शादी का कोई कार्ड फॉरवर्ड नहीं किया गया है, बल्कि मेरा वाट्सऐप ही नहीं काम कर रहा है. किसी ने मेरे वाट्सऐप एकाउंट को हैक कर लिया है. साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का नया तरीका अपनाने से लोग घबरा गये व सोशल मीडिया पर साइबर अपराध से संबंधित सतर्कता सूचना एक-दूसरे को भेजकर सतर्क करते दिखे. हालांकि किसी भी मोबाइल उपभोक्ता से ठगी की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में घबराहट है. इसकी जानकारी नारायण यादव ने केरेडारी थाना को दी है. ज्ञात हो कि करीब एक माह पूर्व चट्टी पेटो निवासी इदरीश अंसारी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपये उड़ा लिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

