15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑडिट टीम पर असामाजिक तत्वों का हमला

महुगाईकला पंचायत के अंबाजीत गांव की घटना

बड़कागांव. प्रखंड के महुगाईकला पंचायत में सोशल ऑडिट करने पहुंची टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया. इस संबंध में सोशल ऑडिट करने वाले कर्मी आरकेएस मंडल ने बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन हजारीबाग उपायुक्त को भी भेजा गया है. आवेदन में कहा गया है कि ग्राम सभा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न की गयी. अंबाजीत गांव में न केवल गाली-गलौज की गयी, बल्कि महिला सदस्यों से रिपोर्ट भी छीन ली गयी और मारपीट की धमकी दी गयी. आवेदन के अनुसार छह नवंबर को राजस्व ग्राम अंबाजीत में लगभग 11.30 बजे ग्रामसभा के दौरान कुछ लोग सोशल ऑडिट प्रक्रिया में बाधा डालने लगे. ग्रामसभा समाप्त होने के बाद दोपहर दो बजे पंचायत भवन महुगाईकला में फिर से लोग पहुंच गये और सोशल ऑडिट टीम से अभद्र तरीके से पेश आने लगे. टीम लीडर राजेश मुर्मू ने बताया कि दीपक सिंह और गुडन सिंह ने टीम की महिला सदस्य मन्नू कुमारी के हाथ से सोशल ऑडिट रिपोर्ट छीन ली और उसे फाड़ने की कोशिश की. विरोध करने पर दीपक सिंह पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लोहे की पाइप से हमला करने की कोशिश की. किसी तरह टीम ने रिपोर्ट वापस ली. घटना से महिला सदस्य भयभीत हैं. सोशल ऑडिट यूनिट, हजारीबाग ने इस मामले में उच्चाधिकारियों से दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है. ताकि भविष्य में सोशल ऑडिट टीम सुरक्षित माहौल में कार्य कर सके. इस संबंध में बीडीओ ने दूरभाष पर बताया कि आवेदन मिला है. अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रहा हूं. थाना में एफआइआर दर्ज होगी. इसके बाद कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel