27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदमा प्रखंड में अंशु मेहता ने किया टॉप, विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन

राम नारायण प्लस टू सह उच्च विद्यालय पदमा की छात्रा अंशु मेहता ने 468 अंक लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

पदमा. राम नारायण प्लस टू सह उच्च विद्यालय पदमा की छात्रा अंशु मेहता ने 468 अंक लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी विद्यालय की छात्रा मेहकशा प्रवीण 462 अंक लाकर प्रखंड में द्वितीय स्थान पर रहीं. नावाडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र शैलेश कुमार और डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय उच्च विद्यालय परतन के छात्र शिवम कुमार 457 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. आर एन प्लस टू विद्यालय के 99 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. विद्यालय के कुल 246 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 207 बच्चे प्रथम श्रेणी में, 36 बच्चे द्वितीय श्रेणी में और एक बच्चा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है. स्थानीय लोगों ने विद्यालय के प्रभारी अजय कुमार सहित सभी शिक्षकों को बधाई दी है. प्रभारी अजय कुमार ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय उच्च विद्यालय परतन का परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस विद्यालय के छात्र शिवम कुमार 457 अंक लाकर प्रखंड में तीसरा स्थान हासिल किये हैं. परीक्षा में शामिल 254 में से 240 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शिवम कुमार विद्यालय टॉपर रहे, स्वीटी कुमारी 456 अंक के साथ दूसरे और आशीष पंडित 88.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.वहीं, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंपाडीह में 97.8 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है, जिसमें 64 बच्चे प्रथम, 65 बच्चे द्वितीय और छह बच्चे तृतीय स्थान प्राप्त किये हैं. विद्यालय के छात्र जीतू कुमार 89.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर अन्नू कुमारी 87.8 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर मो. एजाज 87 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे.सरैयाडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र निशांत कुमार 452 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे. सलोनी कुमारी 442 अंक लाकर दूसरे और संध्या कुमारी 438 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub