13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति की आंखों के सामने हाथी ने ली पत्नी की जान

प्रखंड के खैरा पंचायत के सिमराढाब निवासी 70 वर्षीय दशमी देवी (पति बुधु मांझी) को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. महिला की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़ कर वहां पहुंचे.

टाटीझरिया़ प्रखंड के खैरा पंचायत के सिमराढाब निवासी 70 वर्षीय दशमी देवी (पति बुधु मांझी) को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. महिला की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़ कर वहां पहुंचे. तब तक महिला की जान जा चुकी थी. बताया गया कि महिला सुबह चार बजे मवेशियों को खोल रही थी. मवेशी जंगल की ओर भागने लगे. महिला, उसके पति व पुत्र भी मवेशियों के पीछे-पीछे गये. कुछ ही दूरी पर एक जंगली हाथी को खड़ा देख दशमी देवी शोर मचाते हुए गांव की ओर भागने लगी. शोर सुनकर हाथी ने पीछा कर महिला को पटक-पटक कर मार डाला. उसके बाद हाथी जंगल में चला गया. मृतका के पति बुधु मांझी ने बताया कि उनकी आंखों के सामने दशमी देवी की जान चली गयी. हाथी सूंड में लपेट कर पटक रहा था. हम लोग देखते रह गये. सूचना मिलते ही रेंजर एसके चौधरी, वनपाल विद्याभूषण, थाना के एसआइ पवन कुमार, उप प्रमुख रवि वर्णवाल, सांसद प्रतिनिधि महेश अग्रवाल, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश वर्मा व पंसस विनय कुमार दास घटनास्थल पर पहुंचे. रेंजर ने मृतका के पति को तत्काल 45 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिये. उन्हें आश्वस्त कराया कि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही उन्हें मिल जायेगी. ग्रामीण राजेश सोरेन, सुरेश मुर्मू, चंद्र किस्कू, लखन किस्कू, छोटेलाल मुर्मू, महेश सोरेन, किशुन सोरेन, मनोज सोरेन व जीवलाल सोरेन ने वन विभाग से लाइट, टॉर्च और क्षेत्र से हाथी को भगाने की मांग की है. रेंजर एसके तिवारी, वनपाल विद्याभूषण ने कहा कि बहुत ही जल्द लाइट और टॉर्च की व्यवस्था की जायेगी. इस क्षेत्र से हाथी को भगाने के लिए टीम मंगाई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel