हजारीबाग. सदर प्रखंड के हुपाद गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब निर्माणाधीन सड़क पर स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलटने से बाल-बाल बच गयी. इस घटना के कारण गांव से जाने वाले सभी स्कूली बच्चों को गाड़ी छोड़ कर पैदल स्कूल जाना पड़ा. मुकुंदगंज से हरहद हुपाद गांव होते हुए डेमोटांड तक सड़क निर्माण का कार्य पिछले छह माह से चल रहा है. कई जगह पर पुलिया निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गये हैं, लेकिन पुलिया निर्माण स्थल पर संवेदक द्वारा डायवर्सन मार्ग नहीं बनाया गया है. चार मई को बारिश होने के बाद सड़क और डायवर्सन में कीचड़ भर गया. सोमवार की सुबह माउंट एग्माउंट स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी बीच मिट्टी धंस जाने से बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से मिट्टी में धंस गया, जिससे बस पलटने से बच गयी. पूर्व मुखिया बिनोद कुमार ने बताया कि संवेदक की लापरवाही से प्रतिदिन इस सड़क पर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई जगहों पर मिट्टी काटे जाने को लेकर भी लोग परेशान हैं. सड़क निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाने से लोगों की समस्या बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

