Advertisement
एटीएम से 62 हजार रुपये की फरजी निकासी
कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बहिमर गांव के प्रदीप साव पिता विजय साव के एटीएम से 62 हजार रुपये की फरजी निकासी कर ली गयी. विजय साव अपने बेटे के खाता में बेटी के शादी के लिए रुपया जमा किये थे. इसी माह बेटी की शादी थी. कंडसार एसबीआइ में इनका खाता है. विजय […]
कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बहिमर गांव के प्रदीप साव पिता विजय साव के एटीएम से 62 हजार रुपये की फरजी निकासी कर ली गयी. विजय साव अपने बेटे के खाता में बेटी के शादी के लिए रुपया जमा किये थे. इसी माह बेटी की शादी थी. कंडसार एसबीआइ में इनका खाता है.
विजय ने बताया कि दो दिन पूर्व पेलावल पगमिल एटीएम से पैसा निकालने गये थे. जहां कोई अनजान युवक से पैसा निकालने के लिए सहायता मांगा. इसी क्रम में युवक ने एटीएम कार्ड बदल कर 62 हजार रुपये निकाल लिया. सोमवार को प्रदीप जब बैंक से पैसा निकालने गया तब पैसा एटीएम से निकल जाने की जानकारी मिली. इस बाबत प्रदीप ने सदर थाना हजारीबाग में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement