23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा पीढ़ी पुस्तक से लाभ उठायें : बलबीर दत्त

फोर योर लव ऑनली पुस्तक का विमोचन हजारीबाग : हजारीबाग आयकर आयुक्त अनंत अखिलानंद खलखो द्वारा लिखित उपन्यास फोर योर लव अॉनली का विमोचन पद्मश्री बलबीर दत्त, प्रो डॉ बीके झा, साहित्यकार रतन वर्मा, विजय केसरी ने किया. पद्मश्री बलबीर दत्त ने कहा कि यह पुस्तक एक प्रेम कहानी पर आधारित है. इसमें प्रेमी-प्रेमिका दोनों […]

फोर योर लव ऑनली पुस्तक का विमोचन
हजारीबाग : हजारीबाग आयकर आयुक्त अनंत अखिलानंद खलखो द्वारा लिखित उपन्यास फोर योर लव अॉनली का विमोचन पद्मश्री बलबीर दत्त, प्रो डॉ बीके झा, साहित्यकार रतन वर्मा, विजय केसरी ने किया. पद्मश्री बलबीर दत्त ने कहा कि यह पुस्तक एक प्रेम कहानी पर आधारित है. इसमें प्रेमी-प्रेमिका दोनों अलग -अलग धर्म के माननेवाले हैं. उन दोनों को अलग करने की साजिश की जाती है.
कुछ सालों के लिए अलग होते हैं. अंतत: साजिश पराजित होती है. प्रेम की जीत होती है. दोनों मिलते हैं. प्रेम और साजिश के इस जंग में द्वंद्व और जीत का अनूठा मिलन है. इस पुस्तक से वर्तमान समाज के युवा पीढ़ी लाभ उठाये. लेखक अनंत अखिलानंद खलखो ने बताया कि यह हमारी दूसरी पुस्तक है. पहली पुस्तक का नाम माइंड एंड विटनेस थी. जबकि दूसरी पुस्तक फोर योर लव ऑनली है. दोनों पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गयी है.
साहित्यकार रतन वर्मा ने पुस्तक की कहानी को लोगों के बीच रखा. सीए अरविंद अग्रवाल ने कहा कि इस तरह का पुस्तक लिखना एक अधिकारी होकर काबिले तारीफ है. मंच संचालन समाजसेवी विजय केसरी ने किया. अध्यक्षता प्रो डॉ बीके झा ने की. केसी मलहोत्रा, शंभू कुमार, विवेक प्रियदर्शी, डॉ प्रमिला गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें