21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय बना नहीं लेकिन बन गया ओडीएफ

हजारीबाग : जिले के टाटीझारिया प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त की घोषणा जिला प्रशासन ने कर तो दी है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है. प्रखंड के कई पंचायतों के टोलों में शौचालय निर्माण अब तक शुरू नहीं हुआ है. लोग शौचालय बनने का इंतजार कर रहे हैं और खुले में […]

हजारीबाग : जिले के टाटीझारिया प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त की घोषणा जिला प्रशासन ने कर तो दी है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है. प्रखंड के कई पंचायतों के टोलों में शौचालय निर्माण अब तक शुरू नहीं हुआ है. लोग शौचालय बनने का इंतजार कर रहे हैं और खुले में शौच जाना उनकी विवशता है. टाटीझरिया प्रखंड में आठ पंचायत में कुल 53 गांव हैं. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कुल आबादी 48,559 है. जिला जल एवं स्वच्छता समिति प्रकल्प हजारीबाग के अनुसार 5,828 घरों में व्यक्तिगत शौचालय बनाया गया है.
वर्ष 2014 में 428 और वर्ष 2017 तक 5624 घरों में शौचालय बनने के बाद फरवरी 2017 में खुले में शौच से मुक्त की घोषणा कर दी गयी है.
भराजो पंचायत : प्रभात खबर प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड में खुले में शौच से मुक्त गांवों का जायजा लेने भराजो पंचायत के करंबा टोला पहुंचा. इस टोले में 25 से 30 परिवार रहते हैं. सभी परिवार अनुसूचित जनजाति से आते हैं. टोले के अधिकतर घर मिट्टी के हैं.पक्का मकान के नाम पर एक सरकारी विद्यालय है. लोगों ने बताया कि इंदिरा आवास के लिए कई बार आवेदन दिया, लेकिन मकान नहीं मिला.
अब तक नहीं बना शौचालय : भीषण गरमी में आम पेड़ के नीचे पांच-छह महिलाएं बैठी थीं. पूछे जाने पर मतिया मोसोमात ने बताया कि सरकार के लोग सिर्फ नाम-पता लिख कर ले जाते हैं. हमलोगों को शौचालय नहीं मिला. फूलमणि ने बताया कि पूरे प्रखंड में शौचालय बन गया है, लेकिन उनका नहीं बना. सुखदेव मांझी ने बताया कि गांव में विकास का काम नहीं हुआ. गांव में सिंचाई का अभाव है. यहां सिर्फ मकई की खेती होती है. सिकारी मांझी ने बताया कि इस गांव में बिजली-पानी नहीं है. सड़क की स्थिति भी ठीक नहीं है. बाबूलाल मांझी, दीनू मांझी, जगदीश मांझी, बबलू, छोटन मांझी, सुखदेव मांझी का इंदिरा आवास आज तक नहीं बना.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी : भराजो पंचायत के मुखिया रामप्रसाद ने कहा कि पूरी पंचायत में 350 शौचालय बनना है. काम जल्द शुरू होगा.शौचालय निर्माण के को-अॉडिनेटर अगस्त शर्मा ने बताया कि भराजो पंचायत में 665 शौचालय बनाये गये हैं. भराजो में 345 और अमनारी में 320 शौचालय शामिल है. शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है.समन्वय से जब पूछा गया कि भराजो पंचायत के करंबा टोला में शौचालय बना है या नहीं, तो उसका जवाब था कि यह टोला कहां है उन्हें नहीं मालूम.
बीडीओ कुमुदनी टुडू से प्रभात खबर कार्यालय के फोन नंबर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने आवाज नहीं सुनाई देने की बात कह फोन काट दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें