22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवतावादी विचारधारा को फैलाने की जरूरत

हजारीबाग : सास्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग एवं कुम्हारटोली में नव वर्ष संवत्सर वर्ष प्रतिपदा उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. मालवीय मार्ग विद्यालय में प्राचार्य बैजनाथ राणा ने दीप जला कर पुष्पार्चना की. हनुमान चालीसा एवं रामचरित्र का सस्वर पाठ किया गया. उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ब्रह्मा का प्रथम सृजन दिवस है़ […]

हजारीबाग : सास्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग एवं कुम्हारटोली में नव वर्ष संवत्सर वर्ष प्रतिपदा उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. मालवीय मार्ग विद्यालय में प्राचार्य बैजनाथ राणा ने दीप जला कर पुष्पार्चना की. हनुमान चालीसा एवं रामचरित्र का सस्वर पाठ किया गया. उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ब्रह्मा का प्रथम सृजन दिवस है़ आज विक्रम संवत 2074 शुरू हो गया. मौके पर स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी के अलावा अमरेंद्र कुमार आंनद मौजूद थे. कुम्हारटोली विद्यालय में मुख्य अतिथि डॉ शिवदयाल सिंह ने कहा कि आज सारे संसार में जनविरोधी व हिंसक ताकतों से लड़ कर मानववादी विचारधारा को फैलाने की जरूरत है.
बंगला के प्रसिद्ध कवि ने कहा है कि साबाई ऊपर मानुष सत्य तार ऊपरे केउ नाइ. कार्यक्रम में संजय उपाध्याय, प्रधानाचार्य उमेश यादव,प्रेम कुमार पांडेय,शिक्षक आनंद, संगीत प्रमुख सिद्धेश्वर गोस्वामी ने राम भजन प्रस्तुत किया. मंच संचालन प्रदीप कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर कांतलाल महतो, अजय महतो, संगीता अम्बष्ठ, करूणेश मिश्र, सहदेव राणा, संतोष राय, धनंजय,विवेकानंद, अमरनाथ झा, दिनेश शर्मा, रमाकांत राणा, जय प्रकाश महतो समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
वनांचल शिशु विद्या मंदिर कोर्रा में नव विक्रमी संवत 2074 का स्वागत पावन विधि-विधान से किया गया. इसके साथ हीस् नवरात्र कलश स्थापन-संवत 2074, पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रथम दिवस को विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पूजा-अर्चना की.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन, प्रशांत, संजय, मनीष, शुभम, सन्नी, रौशन, विकास, धीरज, अनुज, आस्था, पूनम, अंजलि, नीति, निशा, ज्योति, काजल, श्रुति, नित्या व शिक्षकों ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें