25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बहिष्कार की घोषणा

मांग. रामनवमी महासमिति के वोटर लिस्ट में शामिल हो सभी लाइसेंसधारी अखाड़े हजारीबाग : रामनवमी महासमिति हजारीबाग अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार विशाल वाल्मिकी और शमशेर सिंह ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है. दोनों उम्मीदवारों ने बड़ा अखाडा के महंत विजयानंद दास को इस संबंध में आवेदन दिया है. रामनवमी महासमिति अध्यक्ष पद का […]

मांग. रामनवमी महासमिति के वोटर लिस्ट में शामिल हो सभी लाइसेंसधारी अखाड़े हजारीबाग : रामनवमी महासमिति हजारीबाग अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार विशाल वाल्मिकी और शमशेर सिंह ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है. दोनों उम्मीदवारों ने बड़ा अखाडा के महंत विजयानंद दास को इस संबंध में आवेदन दिया है.
रामनवमी महासमिति अध्यक्ष पद का चुनाव 23 मार्च को होना है. चुनाव को लेकर तैयार वोटर लिस्ट में सुधार की मांग को लेकर दोनों उम्मीदवारों ने यह कदम उठाया है. इसमें जिला प्रशासन द्वारा निर्गत लाइसेंसधारी सभी अखाड़ों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग की जा रही है.
गत वर्ष भी दिया था आवेदन: महावीर सेना समिति बाबू गांव कोर्रा की ओर से वर्ष 2016 में महासमिति अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया गया था. कहा गया था कि वर्ष 2017 के चुनाव में भाग लेने के लिए वोटर लिस्ट में नाम जोड़ दिया जायेगा. इस वर्ष फिर वोटर लिस्ट में अखाडों का नाम जोडने की मांग की गयी, जिसे टाला जा रहा है. हमराज क्लब ओकनी-राजाबंगला, सार्वजनिक पूजा समिति-हेदलाग, सार्वजनिक पूजा समिति-कंचनपुर, विशाल क्लब- ओकनी, अांबेडकर नगर-गाड़ीखाना, महावीर सेना समिति-बाबूगांव कोर्रा, रूद्र अवतार क्लब-सियारी समेत कई क्लबों का नाम नहीं जोड़ा गया है.
वोटर लिस्ट में अखाड़ों के अध्यक्ष व सचिव का नाम जुटे
महासमिति अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करनेवाले उम्मीदवार विशाल वाल्मिकी और शमशेर सिंह ने महंत विजयानंद दास के साथ आवेदन की प्रति सदर एसडीओ शशि रंजन, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे और सदर प्रभारी जीतेंद्र सिंह को दी है. इसमें रामनवमी महासमिति अध्यक्ष चुनाव के वोटर लिस्ट में सुधार कर नये अखाड़ों का नाम जोड़ने की मांग की है.
कहा है कि महासमिति अध्यक्ष का चुनाव वर्ष 2012 के वोटरलिस्ट के आधार पर होता आ रहा है. इसमें कई त्रुटियां हैं. पिछले वर्ष वोटर लिस्ट में कुल अखाड़ों की संख्या 66 बतायी गयी है, जबकि जिला प्रशासन द्वारा 150 अखाड़ों को लाइसेंस निर्गत किया जाता है. ऐसे भी वोटर हैं, जो वर्षों से झांकी निकाल रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा अखाड़ा का लाइसेंस भी है, लेकिन महासमिति चुनाव के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं है. पुराने वोटर लिस्ट से चुनाव कराना असंवैधानिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें