14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा का रंग..कान्हा की पिचकारी..

हजारीबाग : शहरवासी दो दिनों तक होली के रंग में रंगे रहे. बच्चों, बुजुर्गों व युवाओं ने उत्साह देखते ही बन रहा था. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी.. प्यार के रंग में रंग दो दुनिया सारी..समेत रंग बरसे भिंगे चुनरवाली जैसे गीतों से माहौल और भी अधिक रंगीन हो चुका था. होली के […]

हजारीबाग : शहरवासी दो दिनों तक होली के रंग में रंगे रहे. बच्चों, बुजुर्गों व युवाओं ने उत्साह देखते ही बन रहा था. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी.. प्यार के रंग में रंग दो दुनिया सारी..समेत रंग बरसे भिंगे चुनरवाली जैसे गीतों से माहौल और भी अधिक रंगीन हो चुका था.
होली के मौके पर दिन भर होली मिलन समारोह और नृत्य का दौर चलता रहा. अलग-अलग टोलियों में युवा रंग-अबीर खेलते नजर आये. इतना ही नहीं, बच्चों की भी टोलियां अलग-अलग गलियों में बन गयी थी. महिलाएं भी पीछे कहां रहनेवाली थीं. वे भी सहेलियों और रिश्तेदारों से होली के रंग में रंगी हुई थीं. कहीं ढोल और करताल पर युवा फगुआ के गीत गा रहे थे, तो बुजुर्ग भी तालियां बजा कर होली की गीत गा रहे थे. वहीं एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा रहे थे. चौक-चौराहों पर होली भी लोगों ने खूब होली खेली और एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी. माता-पिता के साथ बच्चे व पूरा परिवार रंगों का पर्व होली साथ में मनाते दिखे. महिलाएं भी शाम में होली बनाकर गुलाल खेलते नजर आयी. सभी लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की.
भाजपा कार्यालय में होली का जश्न: केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अटल भवन पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये यह होली चार राज्यों के परिणाम से विशेष हो गयी है. जिला अध्यक्ष टुनू गोप, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माला तिर्की, नगर निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी, मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा, भैया बांके बिहारी, कृष्ण कुमार सिन्हा, अल्पसंख्यक मोरचा जिला अध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, अनुपम सिन्हा, हिमांशु समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए. विधायक मनीष जायसवाल विभिन्न मुहल्लों में घुमे और होली को लोगों को बधाई दी.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा. हर चौक -चौराहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात थे.
ढोल, ताशा व डीजे की धुन पर थिरके
सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में हर्षोल्लास के साथ होली मनायी गयी. ढोल, ताशा व डीजे की धुन पर होली के दिन लोगों ने खूब नृत्य किया. क्षेत्र में होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. कई गांवों में होली के दिन मटका फोड़ा गया. बच्चे, बुजुर्ग, युवक एवं युवतियों ने एक दूसरे को रंग में सराबोर किया. वहीं गुलाल लगा कर प्रेम एवं भाइचारगी का परिचय दिया. भेलवारा पंचायत के सलैया, बोचो, बभनी, चपवा, नया खाप पंचायत के बभनबै, मुकुंदगंज, मासीपीढी,हरहद पंचायत के हुपाद, गणेशी टांड, मोरांगी पंचायत के डेमोटांड, तुंबा, पियरवा टांड, मोरांगी, हत्यारी, चुटियारो पंचायत के ग्राम डुमर, सरौनी कला, सरौनी खुर्द, चुटियारो, सिलवार कला, बेहरी, चानो,गुडवा, कानीमुडवार, सिंघानी,रोला, केसुरा समेत कई गांवों में होली पर्व धूमधाम से बनाया गया. होली के दिन पंचायत जन प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में घूम कर होली की शुभकामनाएं दीं.
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मनायी होली
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी रंग गुलाल खेल कर जिलावासियों को बधाई दी.डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे एवं एसडीओ शशिरंजन के आवास पर शहर के सभी समुदाय के लोग जाकर होली खेला. एक दूसरे को होली की बधाई दी. तिरंगा सम्मान यात्रा के नेतृत्वकर्ता सुधांशु सुमन, सदभावना विकास मंच के अध्यक्ष इरफान अहमद उर्फ काजू, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी लोगों से मिल कर होली की शुभकामनाएं व भाईचारे बनाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें